जयपुर, 21 दिसम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में दिनांक 1-21 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित होने वाली 21 दिवसीय शीतकालीन स्कूल प्रशिक्षण का गुरूवार को समारोहपूर्वक समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास सीतारामजी भाले, प्रधान सचिव, पशुपालन एवं मत्स्य, राजस्थान सरकार को संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी एवं कोर्स डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीणा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस शीतकालीन स्कूल प्रशिक्षण में देशभर के 8 राज्यों के 23 प्रशिक्षार्णियों ने भाग लिया एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर मुख्य अतिथि से प्रमाण पत्र प्राप्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षार्णियों को बधाई दी तथा इस प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का अपने-अपने जगह जाकर उपयोग करने का आव्हान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोर्स डायरेक्टर ने मुख्य अतिथि एवं अधिष्ठाता के सम्मुख कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के को-कोर्स डायरेक्टर डॉ. निर्मल कुमार जैफ एवं डॉ. नजीर मौहम्मद ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी अहम् भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में डॉ. बरखा गुप्ता ने मंच संचालन किया तथा कोर्स डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीणा ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow Us!