पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित विद्या वाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम

जयपुर, 24 मई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में शनिवार को सत्र 2024-25 में नवप्रवेशित विद्या वाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने अपने उद्बोधन में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के विभिन्न क्रियाकलापों तथा उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंन सभी विद्यार्थियों को पी.एच.डी. गाइडलाइन एवं रेगुलेशन को पूर्ण रूप से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सिर्फ अपने विभाग से ही नही अपितु अन्य विभागों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से भी संबंध रखना चाहिए। उन्होंने सभी से शैक्षणिक सत्यनिष्ठा व अनुसंधान नैतिकता के साथ कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम में निदेशक अनुसंधान, राजुवास (जोबनेर) जयपुर के प्रो. (डॉ.) बलवन्त मेश्राम ने महाविद्यालय के अनुसंधान कार्यो पर चर्चा करते हुए बताया के किसी भी संस्थान की दृृश्यता गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान पर निर्भर करती है। उन्होने विद्या वाचस्पति विद्यार्थी व फेकल्टी के पारस्परिक भूमिकाओं पर अपने विचार रखें। अकादमिक समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने उपस्थिति, पाठ्यक्रम, समय सारणी, आदि से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी। छात्र प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बिन्सी जोसेफ नेे बायोमेट्रिक उपस्थिति व विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। छात्रावास कीे वार्डन डॉ. मंजू ने छात्रावासों से संबंधित जानकारियां साझा की। सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. सर्जना मीणा व साहित्यिक प्रभारी डॉ. स्वेता चौधरी ने विद्यार्थियों को संस्थान में विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। पुस्तकालय प्रभारी डॉ. प्रियंका मीणा ने पुस्तकालय समय एवं नियमों के बारे में जानकारी दी। खेलकुद प्रभारी डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संस्था में उपलब्ध खेलकुद सुविधाओं के बारे में बताया। सहायक परीक्षा अधिक्षक डॉ. मोनिका करनानी ने विद्यार्थियों को परीक्षा स्वरूप के बारे में बताया। कार्यक्रम में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. निर्मल कुमार जैफ ने बताया की विद्यार्थियों किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य व विद्या वाचस्पति विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन व अन्त में सभी का धन्यवाद सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. निर्मल कुमार जैफ के द्वारा किया गया।