जयपुर, 13 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में बुधवार को सत्र 2023-24 में नवप्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने अपने उद्बोधन में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के विभिन्न क्रियाकलापों तथा उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने से सभी विद्यार्थियों से अपना लक्ष्य निर्धारित करने एवं उसे प्राप्त करने की स्तत कोशिस करने की अपील की। अकाद्मिक समन्वयक डॉ. मोनिका करनानी ने पाठ्यक्रम, समय सारणी, उपस्थिति, विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति, पहचान पत्र आदि से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संस्थान के अनुशासन एवं अशैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों के विभिन्न सवालों एवं संकाओं का निराकरण किया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया एवं उपस्थित संकायों के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम के अन्त में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow Us!