जयपुर, 19 अक्टूबर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में गुरूवार को सत्र 2023-24 के नव प्रवेशित स्नातक विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने अपने उद्बोधन में सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि पशुचिकित्सा शिक्षा एक उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षा है जो समाज के सभी वर्गों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक यात्रा है, गंतव्य नहीं। आप सभी को अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिये अगले साढे़ पाँच वर्षो तक लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिये प्रयास करने हैं। आज से आप सभी इस पी.जी.आई.वी.ई.आर. परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्थान के क्रियाकलापों तथा उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से संस्थान के विकास में सहयोग करने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया। इसके पश्चात् नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संस्थान की सामान्य संरचनात्मक जानकारियों जैसे विद्यार्थी सलाहकार प्रणाली, एन्टी-रैगिंग समिति एवं स्कवॉड, एन.एस.एस., एन.सी.सी. स्मार्ट लेक्चर हॉल, ऑडिटोरियम, क्लीनिकल कॉमप्लेक्स, पुस्तकालय, पशुधन फार्म संकुल इत्यादि से अवगत कराया। छात्र प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। अकादमिक समन्वयक डॉ. मोनिका करनाणी ने पाठ्यक्रम, समय-सारणी, उपस्थिति, परीक्षा आदि से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी। एन्टी-रैगिंग समिति के संयोजक प्रो. जी.एस. गौतम ने रैगिंग की रोकथाम के लिये संस्थान द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। मुख्य छात्रावास वार्डन प्रो. रोहिताश दाधीच ने संस्थान में उपलब्ध पुरूष एवं कन्या छात्रावास के बारे में जानकारी प्रदान की। पुस्तकालय प्रभारी डॉ. नजीर मोहम्मद, खेलकूद प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह, एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार तथा एन.एस.एस. प्रभारी (कार्यवाहक) डॉ. निर्मल कुमार जैफ ने अपने विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ विद्यार्थियों के साथ साझा की। संस्थान परिसर में संचालित कैनरा बैंक के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को बैंक से संबंधित जानकारियॉ प्रदान करने के लिये पर्चे वितरित किये। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष/प्रभारी तथा नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वाई.पी. सिंह ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर से नव प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं भी प्रारंभ हो गई। कार्यक्रम से पूर्व नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के तीनों विभागों, पुस्तकालय, कैन्टीन तथा छात्र प्रकोष्ठ का भ्रमण कर जानकारियाँ हासिल की।
Follow Us!