पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में श्वानों के लिये निःशुल्क नेत्र रोग जॉच शिविर का आयोजन

जयपुर, 24 दिसम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में मंगलवार को डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, सहायक आचार्य, पशु शल्य चिकित्सा एवं विकिरण विज्ञान विभाग, सी.वी.ए.एस., बीकानेर द्वारा पशुचिकित्सा संकुल मे श्वानों के लिये निःशुल्क नेत्र रोग जॉच शिविर का आयोजन किया। इस उपलक्ष पर संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर संस्थान मे स्वागत किया। शिविर की विधिवत शुरूआत डेयरी और खाद्य प्रौघोगिकी महाविद्यालय, बस्सी के अधिष्ठाता, प्रो. (डॉ.) रोहिताश दाधीच ने फीता काट कर की। संस्थान के अधिष्ठाता ने पशु शल्य चिकित्सा में पशु चिकित्सा नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में डॉ. झीरवाल द्वारा समय-समय पर विभिन्न संस्थानो मे नेत्र रोग जॉच से संबंधित जागरूकता एवं गतिविधियॉ आयोजित करने की प्रशंसा की। कार्यक्रम में पशुचिकित्सा संकुल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. वाई.पी. सिंह तथा डॉ. रश्मि सिंह ने शिविर के सफल आयोजन मे अपना अहम योगदान दिया। उक्त शिविर मे 11 श्वानों मे विभिन्न प्रकार के नेत्र रोग संबंधित निदान एवं उपचार हेतु श्वान पालको को उचित मार्गदर्शन दिया।