पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में शासन सचिव का दौरा

जयपुर, 09 अक्टूबर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में बुधवार को डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव, पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा दौरा किया गया। इस दौरान संस्थान के अधिष्ठाता प्रो.(डॉ.) धर्म सिंह मीणा ने संस्थान के विभिन्न विभागों की गतिविधियों के बारे में बताया। शासन सचिव ने संस्थान की विभिन्न संसाधनों के रखरखाव को सुचारू बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये। संस्थान के पशुचिकित्सा संकुल विभाग के प्रभारी डॉ. वाई.पी. सिंह ने पशुचिकित्सा संकुल में व्याप्त उपकरणों एवं सुविधाओं के बारे में बताया। श्रीमान् शासन सचिव ने इन संसाधनों का पशुपालकों को अधिक से अधिक रूप से लाभ पहुॅचाने हेतु प्रेरित किया तथा संस्थान को भारत वर्ष का उत्कृष्ट संस्थान बनाने के लिए सभी संकाय सदस्यों को प्रेरित करते हुए पशुचिकित्सा संकुल विभाग में अधिक संख्या में पशुओं का उपचार एवं सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमान् शासन सचिव ने अपने आगामी दौरे तक निर्देशित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिये।