पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में विश्व रेबीज दिवस का आयोजन

जयपुर, 28 सितम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में शनिवार को विश्व रेबीज दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पशुचिकित्सा संकुल विभाग में निःशुल्क एन्टीरेबीज टीकाकरण तथा सामान्य स्वास्थ्य जॉच एवं जागरूकता केम्प लगाया गया जिसमें कुल 23 श्वान एवं बिल्लियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केम्प का उद्घाटन संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना द्वारा फिता काटकर किया। स्वास्थ्य जॉच एवं जागरूकता को बढाने हेतु प्रो. मीना ने पालतु पशुओं के मालिको को रेबीज के रोकथाम एवं उपचार पर व्याख्यान दिया। संस्थान में रेबीज टीकारण केम्प में डॉ. सुमित प्रकाश यादव, डॉ. प्रदीप कुमार एवं डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, सहायक आचार्यो द्वारा रेबीज की रोकथाम के लिये श्वानों एवं बिल्लियों का टीकाकरण किया। विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के अन्तर्गत डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा, आचार्य, सामुदायिक चिकित्सा विभाग, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज, जयपुर द्वारा रेबीज के लक्षण एवं टीकाकरण विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों में रेबीज के बचाव हेतु जागरूकता बढाने के लिये डॉ. बिन्सी जोसेफ तथा डॉ. निर्मल कुमार जैफ, सहायक आयार्चो द्वारा रेबीज विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. वाई.पी. सिंह, पशुचिकित्सा संकुल विभाग के प्रभारी एवं सहायक आचार्य, पशु शल्य चिकित्सा एवं विकिरण विज्ञान विभाग, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने डॉ. अरविन्द कुमार शर्मा तथा रेबीज के बचाव पर जागरूकता बढ़ाने के लिये सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।