जयपुर, 15 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के अन्तिम सातवे दिन स्वयंसेवक विद्यार्थियों हेतु प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्री डी.डी. सिंह जी, भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस.) से सेवानिवृत्त ने स्वयसेवक विद्यार्थियों को प्रेरक व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने आज के युवा को सेवा, सर्म्पण, संवेदना, करूणा एवं आचरण शुद्धि हेतु प्रेरित किया। व्याख्यान में उन्होंने विभिन्न पुरूषार्थ, सुख एवं भारतीय संस्कृति ’’अतिथि देवो भवः’’ के बारे में भी बताया। व्याख्यान में इन्होंने यह भी बताया कि किस तरह व्यवहार सफलता की कुंजी है और युवाओं को व्यसन मुक्त एवं नशे से दूर रहकर राष्ट्र सेवा करने पर जोर दिया। व्याख्यान पश्चात् संस्थान की अधिष्ठाता महोदया प्रो. शीला चौधरी ने श्री डी.डी. सिंह जी को पौधा स्मृति चिन्ह् के रूप में प्रदान किया तथा प्रो. राहिताश दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने आज 15 मार्च, 2024 को विश्व उपभोगता अधिकार दिवस मनाया जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों ने उपभोगता के अधिकार, जिम्मेदारी एवं इस दिवस की महत्ता के बारे में उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के द्वारा किया गया।
Follow Us!