जयपुर, 11 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर एवं पशुपालन विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में फिल्ड पशुचिकित्सकों के लिए ’’पशुओं में रोग निदान एवं नियंत्रण तकनीक’’ विषय पर 07-11 मार्च, 2022 तक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने कहा कि अन्य क्षेत्रों की तरह पशुचिकित्सा के क्षेत्र में भी नित्य प्रतिदिन नवाचार हो रहे हैं तथा उन्नत तकनीकों का विकास हो रहा है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पशुचिकित्सकों को इन नई जानकारियों और तकनीकों से अवगत कराकर उनके ज्ञान और कौशल में वृद्धि हो सकेगी जिससे वे पशुओं का बेहतर इलाज कर सकेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए बताया कि इन पाँच दिनों में उन्हें पशुचिकित्सा की नवीन जानकारियों एवं तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसका उपयोग वे अपने कार्य क्षेत्र में पशुओं के सफल इलाज में करेंगे।
प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की एस्केड परियोजना के अन्तर्गत इस प्रशिक्षण में पशुपालन विभाग के जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, सीकर, झुन्झुनू, करौली तथा सवाईमाधोपुर जिलों के 20 पशुचिकित्सकों ने भाग लिया। इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा पशुओं में गाइनेकोलॉजिकल रोगों का निदान, नैदानिक साइटोपेथौलॉजी, विभिन्न नमूनों को एकत्र एवं जाँच हेतु भेजने के तरीके, पोस्टमार्टम जाँच, मेटाबोलिक रोगों से बचाव, कैन्सर निदान, थनैला रोगों की जाँच तकनीक, रोग जाँच की बायोटेक्नोलॉजीकल तकनीक, पीपीआर की जाँच तकनीक आदि विषयों पर 23 व्याख्यान के साथ-साथ संस्थान, पुस्तकालय, क्लिनिक्स तथा प्रयोगशालाओं के भ्रमण आयोजित किये गये। प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरीत किये गये। डॉ. मनीष अग्रवाल तथा डॉ. बिन्सी जोसफ इस प्रशिक्षण शिविर के सहायक प्रशिक्षण समन्वयक थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिन्सी जोसफ तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने किया।
Follow Us!