पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में पशुपालन विभाग के पशुचिकित्सकों हेतु पाँच दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर, 20 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर तथा पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में पशुचिकित्सकों हेतु एक्स-रे एवं सोनोग्राफी इकाई संचालन व पशु रोग निदान क्षमता को अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये दिनांक 15.07.2024 से 20.07.2024 तक निशुल्क पाँच दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह पर कार्यवाहक अधिष्ठाता डॉ. वाई.पी. सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्ण करने हेतु बधाई दी तथा प्रशिक्षण का लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों तक पहॅुचाने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम हेतु पशुपालन विभाग के डॉ. मोहम्मद अयुब, पशुचिकित्सा अधिकारी, डॉ. नेमी चंद यादव, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी, डॉ. महेश शर्मा, पशुचिकित्सा अधिकारी, डॉ. नवनीत रोहिला, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. विकास लाम्बा, पशुचिकित्सा अधिकारी संस्थान में प्रशिक्षणार्थी के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वेटरनरी क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स विभाग के डॉ. वाई.पी. सिंह एवं डॉ. रश्मि सिंह, वेटरनरी मेडिसिन विभाग के डॉ. धर्म सिंह मीणा, डॉ. निर्मल कुमार जैफ, डॉ. जितेन्द्र बड़गुजर, तथा डॉ. नजीर मोहम्मद, वेटरनरी सर्जरी एण्ड रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. मुकेश चंद पाराशर, डॉ. सत्यवीर सिंह तथा डॉ. प्रदीप कुमार और वेटरनरी गाइनेकोलॉजी विभाग के डॉ. चन्द्रशेखर सारस्वत एवं डॉ. सुमित प्रकाश यादव द्वारा एक्स-रे एवं सोनोग्राफी इकाई संचालन व पशु रोग निदान पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. वाई.पी. सिंह, प्रभारी, वेटरनरी क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स की देखरेख में किया गया।