पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकुद एवं सास्कृंतिक सप्ताह का तीसरा दिन

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकुद एवं सास्कृंतिक सप्ताह का तीसरा दिन

जयपुर, 22 जनवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में आयोजित किए जा रहे खेलकुद एवं सास्कृतिंक सप्ताह उमंग-2025 के तीसरे दिन बुधवार को शतंरज, वाद-विवाद, वॉलीबाल, एक्सटेम्पोर, तथा एथेलेटिक्स के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए गए। शतंरज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी विजेता रहे तथा स्नातक तृतीय नव वर्ष के विद्यार्थी उप-विजेता रहें। शतंरज प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में स्नातकोत्तर के विद्यार्थी विजेता रहे तथा स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उप-विजेता रहें। वाद-विवाद प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थियों ने तथा एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में 16 विद्याथियों ने बढ़-चढ ़कर भाग लिया। वॉलीबाल तथा एथेलेटिक्स के विभिन्न मुकाबले देर शाम तक आयोजित हुए तथा कल भी ये जारी रहेंगे।