जयपुर, 21 जनवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में आयोजित किए जा रहे खेलकुद एवं सास्कृतिंक सप्ताह श्उमंग-2025श् के दुसरे दिन मंगलवार को प्रष्नोत्तरी, षतरंज तथा एथेलेटिक्स के अन्तर्गत डिस्क थ्रो, षॉट पुट और जैवेलिन थ्रो के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए गए। प्रष्नोत्तरी मुकाबले में स्नातक चतुर्थ वर्ष ने स्नातक द्वितीय वर्ष को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। षतरंज तथा एथेलेटिक्स के विभिन्न मुकाबले देर षाम तक आयोजित हुए तथा कल भी ये जारी रहेंगे।
Follow Us!