जयपुर, 24 जनवरी, 2023। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 18 से 24 जनवरी, 2023 तक आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2023’’ का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र मोहन सिंह मौजूद रहे तथा संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाएं हमारे छात्र जीवन में अहम् भूमिका निभाते हैं तथा हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हैं। हमें अपने वर्ष भर के पढ़ाई के व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर खेलकूद और सांस्कृतिक क्रियाकलापों में लगाना चाहिये। प्रो. शीला चौधरी ने अपने उद्बोधन में ’’उमंग-2023’’ के सफल आयोजन के लिये विद्यार्थियों, संबंधित प्रभारियों तथा सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सामूहिक स्पर्धाएं हममें सहयोग की भावना उत्पन्न करती है। जीत और हार से ज्यादा महत्व किसी भी प्रतिस्पर्धा में भागीदारी करना होता है। भागीदारी से उत्पन्न खुशी पोषित क्षणों का विकास करती हैं।
संस्थान के खेलकूद प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार जेफ ने बताया कि खेलकूद के स्पर्धाओं में 100 मीटर दौड़ में कमलेश जाट तथा वर्षा चौधरी, जेवलिन थ्रो में रामलखन मीणा तथा अनुप्रिया, लम्बी कूद में रामस्वरूप तथा अलका भरिया, डिस्कस थ्रो में रामस्वरूप तथा ओमी कुमारी शर्मा, शॉट-पुट में राकेश कुमार सैनी तथा अनुप्रिया पुरूष तथा महिला वर्ग में क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे। पुरूषों के 1500 मीटर दौड़ में विक्की यादव ने बाजी मारी। रस्सा-कसी के मुकाबलों में पुरूष वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष तथा महिला वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष (ओल्ड) विजयी रहा। टेबल टेनिस के पुरूष वर्ग में स्नातकोत्तर तथा महिला वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष ने बाजी मारी। कैरम के पुरूष तथा महिला दोनों वर्गो में स्नातक चतुर्थ वर्ष विजयी रहा। बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष (ओल्ड) तथा महिला वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष, वॉलीबॉल मुकाबले के पुरूष वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष तथा महिला वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष (ओल्ड) विजयी रहे। कबड्डी प्रतिस्पर्धा के पुरूष वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष तथा महिला वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष (ओल्ड) ने जीत दर्ज की। शतरंज मुकाबलां के पुरूष वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष (न्यू) तथा महिला वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष ने बाजी मारी।
सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. मंजू ने बताया कि मोनो एक्टिंग में अनुप्रिया, माईम तथा एकल नृत्य में हर्षिता शर्मा, एकल गीत में आदित्य शर्मा तथा युगल नृत्य में दीपा चौधरी एवं अंकिता मीणा प्रथम स्थान पर रहे। समूह नृत्य में दीपा चौधरी, दीशू कुमारी, प्रेमलता मीणा, प्रियंका मीणा तथा मीनू चौधरी, स्कीट में रवीना स्वामी, दुष्यंत कुमार, दुर्गेश रत्नू, मानवी शर्मा, कैलाश पारीक एवं अरूण परिहार तथा वन एक्ट प्ले में अंकिता मीणा, यश दीक्षित, आदर्श वर्मा, अंजना सिंघल, देवांश चौधरी, अजय कुमार बैरवा, मीनू चौधरी, दीपा चौधरी, भाविका भाटी एवं नरेन्द्र कुमार के दलों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साहित्यिक समन्वयक डॉ. बिन्सी जोसफ ने बताया कि कोलाज में राजेश्वर डिगरवाल, मेहन्दी में सिमरन जोनवाल, पेन्टिंग तथा रंगोली में दीपा चौधरी, पोस्टर तथा कार्टूनिंग में भाविका भाटी, क्ले मॉडलिंग, वाद-विवाद एवं एक्सटेम्पोर में मीनू चौधरी तथा भाषण में संदीप सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में गौतम पीपल, हेमन्त कुमार बागड़ी तथा सन्दीप सैनी के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि सिंह ने किया तथा खेलकूद प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार जेफ ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow Us!