जयपुर, 08 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में पुस्तकालय संचालन संबंधित आर.एफ.आई.डी. (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) एवं कोहा सॉफ्टवेयर पर 6-8 फरवरी, 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने बताया कि संस्थान के पुस्तकालय के आधुनिकरण के तहत पुस्तकों के लेन-देन को डिजिटलीकृत किया गया था। इसके संचालन के लिये स्थापित आर.एफ.आई.डी. एवं कोहा सॉफ्टवेयर की कार्य प्रणाली से संकाय सदस्यों एवं पुस्तकालय में कार्यरत कर्मचारियों को अवगत कराने के लिये इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एडुटेक कम्पनी, चैन्नई के प्रशिक्षकों श्री निर्मित कृष्णात्रै एवं श्री विक्रान्त ने आर.एफ.आई.डी. एवं कोहा सॉफ्टवेयर की कार्य प्रणाली से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर तीन दिनों तक सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों की विभिन्न संकाओं का निराकरण भी किया। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पुस्तकालय प्रभारी डॉ. नजीर मोहम्मद की देखरेख में आयोजित किया गया।
Follow Us!