जयपुर, 14 अप्रेल। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में शुक्रवार को अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्जित कर उन्हें श्रद्धांजली दी। संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजुवास, बीकानेर के माननीय कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग, राजुवास की प्रथम महिला श्रीमती मंजू गर्ग, संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी, संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विद्यार्थी भारी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने अपने उद्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए बाबा साहेब की जयन्ती की बधाई दी। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने पिछड़ों, गरीबों, दलितों आदि सभी को समान अधिकार दिलाने के लिये जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक संहिता, महिलाओं के अधिकारों आदि के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किया। आईये हम सभी बाबा साहेब के मार्ग पर चल कर देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करे। राजुवास, बीकानेर के माननीय कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने अंम्बेडकर जयन्ती की सभी को बधाई देते हुए बाबा साहेब को श्रद्धांजली दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के तीनों संघटक महाविद्यालयों में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उनका मानना था कि बाबा साहेब सिर्फ दलितों के नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज एवं सभी जातियों के शुभचिन्तक थे। उन्होंने समाज के उत्थान के लिये जो कार्य किये हैं उसके लिये आने वाली पीढ़ियाँ उन्हें याद करेगी। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिये उनके द्वारा किये गये प्रयासों को हमेशा याद किया जायेगा। हमें बाबा साहेब तथा अन्य महान पुरूषों के आदर्शो तथा व्यक्तित्व के बारे में पढ़ना चाहिये तथा उन्हें अपने जीवन में शामिल करना चाहिये। संस्थान के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए माननीय कुलपति महोदय ने बेहतर प्रदर्शन के लिये संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। आगे उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिये जिसको जितना ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है उसका व्यक्तित्व उतना ही निखरता है। आप सभी खुली आँखों से सपने देखिये तथा उसे सच साबित करने के लिये कड़ी मेहनत और प्रयास कीजिये। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बाबा साहेब के जीवन पर आधारित कविताएं तथा भाषण प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों के लिये ’’डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के जीवन दर्शन’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ. मोनिका करनाणी ने मंच संचालन किया।
Follow Us!