पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा गोद लिये गाँव खतेपुरा में जागरूकता अभियान का आयोजन

जयपुर, 28 दिसम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.),जयपुर द्वारा युनिवर्सिटी सोषल रिस्पोंसिबिलिटी के तहत् गोद लिये गाँव खतेपुरा में शनिवार को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लिये जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में संस्थान के युनिवर्सिटी सोषल रिस्पोंसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. संजय कुमार रेवानी तथा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन प्रसार षिक्षा विभाग के स्नातक तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों डॉ. रोहिताष कुमार, डॉ. रोनक, डॉ. मनोज कुमार, तथा डॉ. योगेष कुमार ने लोगों के बीच जाकर उन्हें इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस योजना के लिये पशुपालकों की योग्यता, आवेदन के तरीके तथा योजना पंजीकरण हेतु आवष्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारियाँ लोगों से साझा की। उन्होंने लोगों को इस योजना से अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये प्रेरित भी किया। खतेपुरा गाँव के सरंपच प्रतिनिधि श्री दीपक कुमार मीणा ने इस कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।

null

null