जयपुर, 20 सितम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के स्नातक द्वितीय वर्ष विद्यार्थियों के दल को 20-25 सितम्बर, 2022 तक आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी ने मंगलवार को रवाना किया। अधिष्ठाता महोदया ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना (नाहेप) के अन्तर्गत संस्थान के पशुधन नवाचार ज्ञान एवं उद्यमिता कौशल केन्द्र द्वारा इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस शैक्षणिक भ्रमण से अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक संस्थान की अपनी अलग विशेषताएं तथा उत्कृष्ट सुविधाएं होती हैं। विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान इन सभी की विस्तृत जानकारी हासिल कर अपने ज्ञान में वृद्धि करनी चाहिये। विद्यार्थियों का यह दल दूवासू, मथुरा तथा आई.वी.आर.आई., बरेली के पशुचिकित्सा महाविद्यालयों का भ्रमण करेगा। इस अवसर पर संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह भी उपस्थित रहे। डॉ. रश्मि सिंह तथा डॉ. अशोक बैन्धा इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व करेंगे।
Follow Us!