जयपुर, 27 अगस्त। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 26 अगस्त, 2022 को हुए छात्र संघ चुनाव – 2022 के परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिये गये। इस छात्र संघ चुनाव में कुल 452 में से 380 विद्यार्थियों (80.07 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस चुनाव में हवा सिंह तथा ईशान असोपा महाविद्यालय अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किये गये। महाविद्यालय महासचिव के पद पर पंकज कुमार, संयुक्त सचिव-सह-कोषाध्यक्ष पद पर मयंक जैन, खेल सचिव पद पर सुभाष बिजारनिया, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सचिव पद पर चावला गुर्जर तथा कक्षा प्रतिनिधि पद पर बिरदी चन्द कीर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। आज ही राजुवास विश्वविद्यालय, बीकानेर के छात्र संघ चुनाव – 2022 के परिणाम भी घोषित किये गये जिसमें संस्थान के छात्र आरिफ उस्मानी को विश्वविद्यालय के संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता तथा निर्वाचन अधिकारी प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने छात्र संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा विजयी होने पर बधाई दी। साथ ही साथ उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों से अपने कार्यो को निष्पक्ष तथा बिना किसी भेदभाव के निर्वहन करने की अपेक्षा जाहिर की।
Follow Us!