बीकानेर 22 अगस्त। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में मंगलवार को चतुर्थ वर्ष बी.वी.एस.सी. एण्ड एच. एवं इर्न्टनशिप विद्यार्थियों हेतु वेट मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा एक तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। डॉ. अरूण कुमार सहायक उत्पाद प्रबंधक ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों एवं संक्रमण रोकथाम में काम आने वाली विभिन्न दवाईयों, वेक्सीन एवं अन्य उत्पादो के बारे में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों हेतु आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में वेट मैनकाईड फार्मा द्वारा चतुर्थ वर्ष में प्रथम स्थान पर रही साक्षी, द्वितीय स्थान पर रही नेहा कुमावत एवं तृतीय स्थान पर रहे रामस्वरूप को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वेट मैनकाइंड के वर्णिस चौधरी (आंचलिक प्रबंधक), देवकरन कुमावत (क्षेत्र प्रबंधक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी के निर्देशन में हुआ।
Follow Us!