पशु स्वास्थ्य और जैव विविधता संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन
बीकानेर, 29 जनवरी। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र द्वारा पशु स्वास्थ्य व जैव विविधता संरक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन डूंगरगढ़ क्षेत्र के दुलचासर व ऊपनी गांव में किया गया। केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. मोहन लाल ने बताया कि इस शिविर में पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य एवं विभिन्न बीमारियों के रोग के कारक रोगों का ईलाज और रोगों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान पशुपालकों को डीवर्मिंग के फायदे एवं खनिज लवणों का पशुओं के आहार में महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। पशुपालकों को राजुवास बीकानेर द्वारा निर्मित खनिज लवण (मिनरल मिक्सर) के पैकेट्स और डीवर्मिंग के बोलस भी बांटे गए। पशुपालकों को देशी गौवंश के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। पशु स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम डॉ. नरसी राम गुर्जर द्वारा किया गया। शिविर में दुलचासर के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष घारू, ऊपनी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिक्षित सानेल और पशुधन निरीक्षक सांवरमल का भी सहयोग रहा। प्रशिक्षण शिविर में कुल 75 पशुपालकों ने भाग लिया।
Follow Us!