बीकानेर 6 जून। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में गुरूवार को चतुर्थ वर्ष बी.वी.एस.सी. एण्ड एच. एवं इर्न्टनशिप विद्यार्थियों हेतु विरबेक एनीमल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। तकनीकी निदेशक, विरबेक तेजपाल चौधरी एवं कमल किशोर व्यास, कुलदीप सुथार और नितेश कुमार ने पशु स्वास्थ्य एवं पशु उत्पादन में काम आने वाले कम्पनी के विभिन्न उत्पादों पर संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर छात्रों हेतु प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। विजेता विद्यार्थियों को जोनल स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सर्जिकल किट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के संचालन में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी एवं डॉ. प्रमोद धतरवाल का सहयोग रहा।
Follow Us!