बीकानेर 30 सितम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर में सोमवार को संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के साथ माननीय पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के साथ वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने कहा कि राजस्थान कृषि एवं पशुपालन प्रधान राज्य है। देश की जी.डी.पी. में पशुपालन का बहुत बड़ा योगदान है। राजस्थान सरकार का पशुपालन क्षेत्र के सुद्दढ़ीकरण का हर संभव प्रयास रहेगा। माननीय पशुपालन मंत्री ने हाल ही में पशुचिकित्सकों की लम्बित भर्ती का जिक्र करते हुए कहा कि इससे पशुचिकित्सा क्षेत्र को स्वावलम्बन मिलेगा एवं पशुपालन क्षेत्र से जुडे़ कार्यों का सुचारू संचालन होगा। माननीय मंत्री ने भविष्य में भी पशुचिकित्सकों, पशुपरिचरो एवं पशुधन सहायकों के रिक्त पदों को भरने के लिए भी आश्वासन दिया। पशुचिकित्सा क्षेत्र मोबाईल वेटरनरी यूनिट के संचालन, विश्वविद्यालय को भी पशुचिकित्सा हेतु निःशुल्क दवाईयाँ उपलब्ध करवाने, पशुचिकित्सालय एवं पशु उपकेन्द्रों को क्रमोन्त करने, वेटरनरी विद्यार्थियों के इन्टर्शिप मानदेय में बढ़ोŸारी आदि विभिन्न मुद्दो के शीघ्र समाधान की संभावना व्यक्त की। माननीय मंत्री जी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सभी मांगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार के सम्मिलित एवं समुचित प्रयासों से पूरा करने की बात कही ताकि पशुपालन को बढ़ावा मिल सकें। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा बीकानेर की धरा का पशुपालन, गोपालन, देवस्थल एवं सांस्कृति संरक्षण में विशेष महत्व है। कुलपति आचार्य दीक्षित ने वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के पशुपालकों एवं पशुचिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों को बताया। कुलपति ने राज्य सरकार से विश्वविद्यालय के विकास एवं सुद्दढ़ीकरण हेतु हर संभव प्रयास का भी आग्रह किया। संवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानन्द व्यास, विधायक डूंगरगढ़ ताराचन्द सारस्वत, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ओ.बी.सी. मोर्चा चंपालाल जी गेदर, उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम को माननीय विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानन्द व्यास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पशुपालन एवं पशुचिकित्सा को बढ़ावा देने हेतु हर सम्मभव प्रयास कर रही है एवं भविष्य में भी इस क्षेत्र की व्यापकता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जाने के हर सम्भव प्रयास की बात कही। विधायक डूंगरगढ़ श्री ताराचन्द सारस्वत ने मूक पशुओं की सेवा एवं चिकित्सा के कार्यों को पुण्य कार्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पशुचिकित्सकों को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाये जाने की बात कही ताकि राज्य के पशुपालन को बढ़ावा मिल सके। वेटरनरी विश्वविद्यालय के टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. बी.एन. श्रृंगी ने मंच के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों को मंत्री महोदय के समक्ष रखा। प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच ने स्वागत भाषण दिया। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ के लिए वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 3 अक्टूबर को गोलमेज सम्मेलन के आयोजन हेतु पोस्टर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के डीन-डॉयरेक्टर, शिक्षक, विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा ने किया।
Follow Us!