पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम (सत्र 2024-25) में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम दिनांक 15 जून

बीकानेर, 11 जून। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया चालू है। कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है जिसकी अंतिम दिनांक 15 जून, 2024 सायं 5 बजे तक है। प्रो. दाधीच ने बताया कि दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने 12वीं में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान या कृषि संकाय की पढ़ाई की है वो आवेदन कर सकते है। प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट के आधार पर राजस्थान में स्थित विभिन्न संघटक एवं सम्बद्ध पशुपालन डिप्लोमा महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु 31 दिसम्बर, 2024 तक न्यूनतम 17 वर्ष अथवा अधिक होनी चाहिये। आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।