नवानियां, 25 जून। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानियां, वल्लभनगर में आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से उदयपुर जिले की 35 महिला पशुपालकों ने महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों, लाइव्स्टाक फार्म और पशुधन फार्म संकुल का भ्रमण कर वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन और उत्पादन की जानकारी ली। प्रशिक्षण के दौरान महिला पशुपालकों ने पशु स्वास्थ्य, स्वच्छ दूध उत्पादन, डेयरी उत्पाद प्रसंस्करण, उन्नत पशु नस्ल और पशु चिकित्सा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) एस. सी. गोस्वामी ने महिला पशुपालकों को साइंटिफिक फीडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइंटिफिक मैनेजमेंट को अपनाकर पशुपालक अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) राजीव कुमार जोशी ने सभी पशुपालकों को महाविद्यालय में स्थित पशुधन फार्म संकुल, पशुचिकित्सा संकुल सहित विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम कि इस कड़ी में महाविद्यालय के डॉ. टीकम गोयल ने एनिमल हसबेंडरी के चार स्तंभ ब्रीडिंग, फीडिंग, मैनेजमेंट और हेल्थ केयर के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय डॉ. अनीता राठौर, डॉ. करिश्मा राठौर भी उपस्थित रहेl
Follow Us!