नवानियां, 22 जनवरी। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नवानियां, वल्लभनगर, उदयपुर द्वारा आज शनिवार ग्राम मेनार में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के पशु चिकित्सा वैज्ञानिकों की टीम ने पशुपालकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पशुपालकों को वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करने हेतु प्रेरित किया ताकि पशुपालन से अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकें। इस कैंप के दौरान 62 पशुओं में विभिन्न प्रकार की पशुओं की बीमारियों का इलाज किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) राजीव कुमार जोशी ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक महीने के तृतीय शनिवार को महाविद्यालय परिसर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में क्लिनिकल कैंप का आयोजन किया जाता हैं। कैंप के दौरान महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों की टीम, मेनार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पा तथा ग्रामीण पशुपालक उपस्थित रहे।
Follow Us!