बीकानेर 9 फरवरी। वेटरनरी महाविद्यालय में बुधवार को सुशिमा फार्मास्यूटिकल लिमिटेड द्वारा तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें पशुचिकित्सा क्षेत्र में विद्यार्थियों हेतु कैरियर संभावनाओं विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। वेटरनरी महाविद्यालय के इर्न्टनशिप एवं स्नातकोत्तर छात्रों ने इस तकनीकी सत्र में भाग लिया। सुशिमा फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के सेल्स एवं तकनीकी महाप्रबन्धक डॉ. मनीष क्वात्रा ने कम्पनी की गतिविधियों एवं उत्पादों के बारे में जानकारी के साथ-साथ छात्रों को पशुचिकित्सा के क्षैत्र में विभिन्न कैरियर संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा कर नए उभरते रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों हेतु क्विज का आयोजन किया गया जिसमें दिव्या चौधरी, सतवीर मुखरीया, पूजा मीणा, यतेन्द्र सिंह एवं शैलजा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने किया।
Follow Us!