बीकानेर, 28 दिसम्बर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में बुधवार को बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए पशुओं में लम्पी स्किन बीमारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी हेतु व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. नवीन कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार ने विद्यार्थियों को पशुओं में फैलने वाली लम्पी स्किन रोग के बचाव एवं रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने लम्पी स्किन बीमारी रोकने हेतु स्वदेशी वैक्सीन के परीक्षण, निर्माण, उत्पादन एवं प्रभाव पर अपने अनुभव साझा किये एवं विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। डॉ. नवीन कुमार ने भविष्य में इस तरह के संक्रामक रोगों के बचाव हेतु पहले से तैयार रहने एवं सुरक्षा के उपायों की जानकारी भी प्रदान की ताकि पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान निदेशक मानव संसाधन विकास डॉ. बी.एन. श्रृंगी, डॉ. सीताराम गुप्ता, डॉ. देवी सिंह एवं अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक डांगी ने किया।
Follow Us!