बीकानेर, 23 दिसम्बर। राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक मूक बाधिर विद्यालय, बीकानेर के विद्यार्थियो ने शुक्रवार को वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के जन स्वास्थ्य विभाग एवं पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट निस्तारण तकनीकी केन्द्र का भ्रमण किया। डॉ. दीपिका धूडिया, मुख्य अन्वेषक पशु जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट निस्तारण तकनीकी केन्द्र ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मनुष्य में संक्रामण रोगो को फैलने से रोकने एवं विभिन्न हाइजीन तरीकों को अपनाते हुए स्वस्थ रहने की जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों का भ्रमण डॉ. मनोहर सेन के निर्देशन में हुआ। इस दौरान राजकीय नेत्रहीन विद्यालय के व्यावसायिक प्रशिक्षक अमित मोदी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक बधिर स्कूल के व्यवसायिक प्रशिक्षक राहुल कुमार मौजुद रहे।
Follow Us!