जयपुर, 22 अगस्त प्रो. (डॉ.) प्रवीण बिश्नोई, निदेशक क्लीनिक्स, राजुवास ने मंगलवार को स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशुचिकित्सा क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स का भ्रमण कर वहां की विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं एवं गतिविधियों का अवलोकन किया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शीला चौधरी तथा पशुचिकित्सा क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स प्रभारी डॉ. वाई.पी. सिंह भ्रमण के दौरान उनके साथ रहे। उन्होंने कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध विभिन्न आधुनिक उपकरणों जैसे अल्ट्रासाउण्ड, हीमोडायलाईजर आदि की कार्य प्रणाली की जानकारी ली तथा उनसे पशुपालकों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जाना। चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने तथा प्रभावी बनाने के सुझाव भी दिये। उन्होंने संस्थान के इन्टर्नशिप विद्यार्थियों तथा पशुचिकित्सा महाविद्यालय, रीवा के इन्टर्नशिप विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप कर उनकी क्रियाकलापों तथा प्रतिक्रिया की जानकारी ली। बाद में उन्होंने क्लीनिकल विषयों के संकाय सदस्यों के साथ बैठक की जिसमें संकाय सदस्यों ने चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिये उनके समक्ष सुझाव रखे।
Follow Us!