वेटरनरी विश्वविद्यालय
नवनिर्मित विवेकानंद व्याख्यान कक्ष का हुआ उद्घाटन
बीकानेर, 8 मार्च। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर कैंपस परिसर में शनिवार को कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के कर कमलो द्वारा नवनिर्मित विवेकानंद व्याख्यान कक्ष का हुआ उद्घाटन किया गया। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में लगभग 100 सीटों की क्षमता वाले नये विवेकानंद व्याख्यान कक्ष के बन जाने से महाविद्यालय में कांफ्रेंस, मीटिंग, सेमिनार आदि के सुविधाजनक आयोजन हो पायेगा। इस अवसर पर कुलसचिव बी.एल. सर्वा, प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. मनीषा माथुर, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. राहुल सिंह पाल, विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow Us!