नवआगन्तुक विद्यार्थियों की हुई फ्रेशर पार्टी

बीकानेर, 29 जुलाई। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के बी.वी.एस.सी. एण्ड एच. 2022 बैच के विद्यार्थियों ने 2023 के बैच के छात्रों के लिए शुक्रवार को फ्रेशर वेलकम पार्टी “इवारा-2023” का आयोजन किया। फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अनुषासन, कठिन परिश्रम और आपस में सहयोग की भावना होनी चाहिए। छात्रो में “फ्रेषर” कार्यक्रमों से एक-दूसरे को समझने एवं परस्पर सहयोग की भावना का विकास बढ़ती है। प्रो. गर्ग ने विद्यार्थियों को वेटरनरी प्रोफेशन में व्यापक रोजगार के विभिन्न आयामों के बारे में भी अवगत करवाया और कहा कि विद्यार्थियों हेतु वेटरनरी इन्टरप्रेन्युषिप क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना है। सीनियर छात्रों ने नवआगन्तुक छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं सफेद एप्रन एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। सभी नवआगन्तुक छात्रों ने स्टेज पर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान चेल्सी चौहान को मिस फ्रेशर एवं अमन को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक स्टाफ की विभिन्न कमेटियों को गठित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के डीन-डारेक्टरस, शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।