बीकानेर 20 नवम्बर। भारतीय पशुपोषण सोसायटी द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के डॉ. राजेश नेहरा, सहायक आचार्य को एसोसियट फैलो सम्मान से नवाजा गया। डॉ. नेहरा को गुरू अंगद देव पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना (पंजाब) में “वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए मवेशी, कुक्कुट, केनाइन और मछली उत्पादन बढ़ाने हेतु पशुपोषण तकनीके“ विषय पर हाल ही में आयोजित 19वीं अन्तर्राष्ट्रीय तीन दिवसिय सम्मेलन में यह सम्मान प्रदान किया गया। डॉ. नेहरा को पशुपोषण के क्षेत्र में किये गए विशेष अनुसंधान व उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में डॉ. नेहरा एक तकनीकी सत्र में सह-अध्यक्ष भी रहे। डॉ. अमित चौधरी, सहायक आचार्य को इंडियन सोसायटी ऑन स्टडीज ऑन एनिमल रिप्रोडक्शन की हाल ही में नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर (म.प्र.) में आयोजित 37वीं कांफ्रेंस में “श्वानों मे विक्रिस्टाइन मेडिसिन द्वारा टी.बी.टी. ट्यूमर के उपचार” विषय पर कार्य को सर्वश्रेष्ठ पोस्टर अवार्ड प्रदान किया गया।
Follow Us!