बीकानेर 29 फरवरी। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में केम्पस परिसर में गुरूवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग के कर कमलो द्वारा डायग्नोस्टिक इमेजिंग यूनिट और सेमिनार हॉल का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। प्रो. गर्ग ने बताया कि पशुचिकित्सा संकुल बीकानेर के सुद्दढ़ीकरण एवं पशुपालकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु विश्वविद्यालय निरन्तर प्रयारत है। पशुशल्य चिकित्सा एवं विकिरण विभाग में इस डायग्नोस्टिक एवं इमेजिंग यूनिट हॉल के बन जाने से यहां छोटे व बड़े जानवरों में डीजीटल एक्स-रे, सोनोग्राफी के कार्य बेहतर एवं सुविधाजनक हो सकेगे। इन संसाधनों के विकसित हो जाने से पशुपालकों का उन्नत एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। प्रो. गर्ग ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में लगभग 80 सीटो की क्षमता वाले नये सेमिनार हॉल के बन जाने से कांफ्रेंस, मीटिंग, सेमिनार आदि के सुविधाजनक आयोजन हो पायेगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रों हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिह, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बैस, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, स्टेट ऑफिसर (ई.ओ.) पंकज सोलंकी एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
Follow Us!