बीकानेर, 19 अक्टूबर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बीछवाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय आवासीय परिसर में शनिवार को श्रमदान किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में झाड़ियां व अन्य खरपतवारों को हटाकर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया एवं पूर्व में किये गये वृक्षारोपण पौधो को खाद-पानी देकर सार-संभाल की गई। इस अवसर पर पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डॉ. सीताराम गुप्ता, डॉ. मनोहर सेन, डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डॉ. सुनील जांगिड़ और डॉ. दिवाकर उपस्थित रहे।
Follow Us!