डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम (2025-26) में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) के माध्यम से

बीकानेर, 22 मई। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीछवाल (बीकानेर) में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बी.टेक डेयरी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) के माध्यम से किये जायेगें। अधिष्ठाता डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीछवाल प्रो. राहुल सिंह पाल ने बताया कि बारहवी में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय वाले अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) के माध्यम से डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में प्रवेश के पात्र होंगे। सत्र 2025-26 हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेेेट) 29 जून, 2025 को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित की जा रही है जिसके ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्तिम दिनांक 28 मई, 2025 है।