बस्सी। दिनांक 27 अप्रैलए 2024। डेयरी एवं खाद्य प्रौघोगिकी महाविद्यालय में शनिवारए 27 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवसए 2024 का आयोजन किया गया । इस वर्ष के विश्व पशु चिकित्सा दिवस की थीम श्पशुचिकित्सक आवश्यक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैंष् रखी गयी । इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रोफेसर ;डॉण्द्ध धर्म सिंह मीना ने पशु चिकित्सा कर्मचारियों के महत्व पर पावरप्वाइंट प्रस्तुति और मुख्य वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने पशु चिकित्सा के क्षेत्र में नई तकनीकों और अनुसंधानों के महत्व को उजागर किया। प्रोण् मीना ने नयी उभरती बीमारियों जैसे कोविड में पशुओ की भूमिका के बारे में बताया एवं डेरी तथा खाध प्रोधोगिकी में पशु चिकित्सक की भूमिका पर प्रकाश डालाए इसी के साथ वन हैल्थ विचारधारा को परिपूर्ण करने में पशु चिकित्सक की महत्ती भूमिका के बारे में बताया ।
इस दौरान महाविद्यालय परिसर में पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन हुआए जिसमे विद्यार्थियों की पांच टीमों के द्वारा पोस्टर प्रस्तुत किया गया और पोस्टर प्रस्तुति की मूल्यांकन टीम में सहायक आचार्य डॉण् लोकेश टाकए सहायक आचार्य डॉण् नरेंद्र कुमारए और सहायक आचार्य श्री सुमित मेहता शामिल रहे । इसके बाद शीर्ष तीन टीमों को कार्यक्रम के समापन पर अधिष्ठाता महोदय द्वारा पुरस्कार में सर्टिफिकेट्स वितरित किए गए। इस समारोह में मंच का संचालन तमन्ना चौधरी और सुरेश पारासरिया ने किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉण् लोकेश टाक ने महाविद्यालय के शैक्षणिकए अशैक्षणिक सदस्यों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित किया।
s/d
अधिष्ठाता
Follow Us!