बस्सी 14 मार्च 2024। डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर के छात्र एवं छात्राएं दिनांक 15 मार्च, 2024 शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे इंटर-कॉलेज खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्पोकुल-24” के लिए राजुवास बीकानेर रवाना हुए । इस कार्यक्रम के लिए दिनांक 11 मार्च, 2024 सोमवार को छात्र छात्राओं के मध्य विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ट्रायल करवाया गया, इसके बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का निर्धारण किया गया। जिसका चयन महाविद्यालय की चयन समिति के द्वारा किया, जिसके सदस्य सहायक आचार्य श्री सुमित मेहता, डॉ ममता ठाकुर, डॉ नरेंद्र कुमार और टीचिंग एसोसिएट डॉ वंदना रहे। इस खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, लॉन टेनिस, शतरंज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आशुभाषण, एकल एवं समूह गान, एकल एवं समूह नृत्य एवं विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान कॉलेज के अधिष्ठाता महोदय प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने छात्र एवं छात्राओ से संवाद करते हुए आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिताओ के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की खेल एक जीवन का हिस्सा है, जिसमे बराबर रूप से भाग लेना चाहिए एवं हर खेल को पूरी हिम्मत और उत्साह के साथ चरम तक पहुँचाना चाहिए, जीत और हार खेल के दोनों पहलु है जो प्रतिभागी की बेहतरता को सुनिश्चित करते है। इसी संवाद के साथ अधिष्ठाता महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर छात्र एवं छात्राओ के साथ महाविधालय की तरफ से सहायक आचार्य डॉ लोकेश टाक एवं इंजी महेंद्र पूनिया भी रवाना हुए।
Follow Us!