डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर मे मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बस्सी 21 जून 2024।

डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर में शुक्रवार, 21 जून 2024 को “ योग फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी” थीम के अंतर्गत 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में योगाभ्यास करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु श्री ओमप्रकाश जी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिष्ठाता महोदय प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने योगाचार्य श्री ओमप्रकाश जी को पुष्प देकर स्वागत किया। अधिष्ठाता महोदय ने अपने सम्बोधन में योग के विभिन्न प्रकारो पर प्रकाश डाला एवं आज की जीवनशैली में योग अपनाने पर जोर दिया । इन्होने बताया की आज के समय में योग स्वस्थ जीवन का अभिन्न अंग हैं और हमें सभी स्तरों पर इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए। इसके पश्चात योगाचार्य ने योग की विभिन्न आसनो के लाभ पर चर्चा की तथा उपस्थित सभी सदस्यों के साथ श्वास क्रिया,सूर्य नमस्कार, पादहस्त आसन, शवासन,पद्मासन इत्यादि आसनो का योगाभ्यास किया। तत्पश्चात उन्होंने सात्विक भोजन के गुणों, स्वस्थ शरीर का महत्त्व, ऋतु के अनुसार भोजन ग्रहण करने जैसे विषयो पर संक्षेप में वर्णन किया । मंच का संचालन एवं आभार अभिनन्दन सहायक आचार्य डॉ ममता ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठता महोदय प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना, शैक्षणिक संकाय डॉ. ममता ठाकुर, डॉ. सीमा तंवर, डॉ. लोकेश टाक, डॉ. सुमित मेहता, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ. संजीव कुमार, अशैक्षणिक सदस्य श्री अनूप शर्मा, श्री प्रभुदयाल मीना एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।