बस्सी 05 जून 2024। डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर में बुधवार, 05 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक व्यापक सफाई अभियान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफाई अभियान में महाविद्यालय के शिक्षण संकाय से डॉ. ममता ठाकुर, डॉ. सीमा तंवर, डॉ. लोकेश टाक, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. शफात खान, डॉ वंदना, श्री संजीव कुमार, श्री अजित रूंडला और गैर-शिक्षण कर्मचारियों श्री अनूप शर्मा, श्री प्रभुदयाल मीणा के साथ-साथ छात्र – छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अभियान की शुरुआत सुबह 10 बजे महाविद्यालय के मुख्य द्वार से की गई, जहां शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र – छात्राओं ने मिलकर परिसर की साफ-सफाई में योगदान दिया, जिसके तहत महाविद्यालय के विभिन्न हिस्सों में सफाई की गई। महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. ममता ठाकुर ने अधिष्ठाता महोदय प्रो. (डॉ). धर्मसिंह मीना के सन्देश को छात्रों के साथ साँझा करते हुए कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा रखना है, जिससे महाविद्यालय के सभी सदस्यों को स्वस्थ वातावरण मिल सके, तथा यह अभियान सफाई और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में न केवल परिसर को स्वच्छ बनाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक भी किया। तत्पश्चात सुबह 11:30 बजे से महाविधालय में “डेयरी और खाद्य उद्योग में प्लास्टिक: पर्यावरण बनाम अर्थव्यवस्था” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महाविधालय के व्याख्यान कक्ष में किया गया । इस प्रतियोगिता में छात्रों की विभिन्न टीमों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए, जहां छात्रों ने पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से प्लास्टिक के उपयोग पर वाद-विवाद किया और अपने-अपने पक्ष को तार्किक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. सीमा शेखावत, और श्री अजीत रुंडला ने भाग लिए गए समूहों में से दो सबसे बेहतरीन को पुरुस्कार के लिए चुना, जिसमे प्रथम, एवं द्वितीय स्थान पर क्रमशः “सुरेश, तमन्ना” एवं “पूनम, प्रवीण” समूह रहे। अंत में महाविद्यालय की छात्र कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी संकाय सदस्यों, छात्र-छात्राओं और कर्मचारिगणो का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Follow Us!