छत्तरगढ़ में पशुस्वास्थ्य एवं पशुपालक जागरूकता शिविरों का अयोजन

बीकानेर, 28 दिसम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र द्वारा पशु स्वास्थ्य व पशुपालक जागरूकता शिविरों का आयोजन छत्तरगढ़ के 4ए.डब्लू.एम., 6ए.डब्लू.एम., आवा में किया गया। केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. मोहन लाल चौधरी ने बताया कि इन आयोजित शिविरों में पशुपालकों को पशुओं के विभिन्न रोगों, रोग निदान एवं रोगों से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डॉ. नरसी राम गुर्जर ने पशुपालको को पशुओं में कृतिनाशन एवं मिनरल मिक्सचर के उपयोग एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया। पशुपालकों को देशी गौवंश के संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया गया। केन्द्र की तरफ से पशुपालकों को राजूवास बीकानेर दारा निर्मित खनिज लवण (मिनरल मिक्सर) के पैकेट्स, और कृमिनाशक दवाईया वितरित भी की गई। इन प्रशिक्षण शिविर में कुल 83 पशुपालकों ने भाग लिया।

null

null