बीकानेर 08 अक्टूबर। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर स्थित 1 राज आर एंड वी स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट द्वारा मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर, जोधपुर जितेंद्र सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कॉलेज एजुकेशन में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के बारे में जानकारी प्रदान की। ग्रुप कमांडर ने बताया कि स्टूडेंट्स को कॉलेज एजुकेशन में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत परंपरागत कोर्सेस के साथ अपनी पसंद के सर्टिफिकेट कोर्सेस करने की छूट दी गई है। अतः विद्यार्थी एकेडमिक कोर्सेस के साथ-साथ एन.सी.सी. ज्वाइन करके इसका लाभ ले सकते है। जो कि उनके करियर विकास में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलपति राजुवास आचार्य मनोज दीक्षित ने कैडेट्स से संवाद कर उन्हें सैन्य सेवाओं में भी जाने हेतु भी प्रेरित किया तथा साथ ही हॉर्स राइडिंग को अपना जुनून बनाकर इससे अपना करियर एवं व्यक्तित्व विकास करने पर बल दिया। इस दौरान अधिष्ठाता प्रो. हेमंत दाधीच ने बताया विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज स्तर पर एनसीसी के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स तीनों ही विंग के विभिन्न लेवल सर्टिफिकेट कोर्सेस ज्वाइन कर सकते है जो कि उनमें एकता के साथ-साथ अनुशासन और टीम लीडरशिप की गुणवत्ता को विकसित करने में सहायक होंगे। इस अवसर पर कैडेट्स ने हॉर्स जंपिंग, टेंट पैकिंग एवं अन्य गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति दी। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.एस. दुहन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एनसीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए यूनिट का भ्रमण करवाया। इस अवसर पर प्रो. प्रवीण बिश्नोई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. अशोक डांगी सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण, सीटीओ डॉ . अमित चौधरी, जेसीओ संजय यादव आदि उपस्थित रहे।
Follow Us!