गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोघौगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के विद्यार्थियों का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर का भ्रमण

जयपुर, 23 दिसम्बर। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में सोमवार को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोघौगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर (उत्तराखण्ड) के स्नातक, चतुर्थ वर्ष के 53 विद्यार्थियों ने संस्थान की विभिन्न इकाईयों का अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना के मार्गदर्शन एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी.सिंह के दिशा-निर्देशों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डॉ. रेणू, सहायक आचार्य, पशुचिकित्सा संकुल ने संस्थान की शिक्षण, अनुसंधान एवं प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के बारे में भ्रमण में आये विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अवगत किया तथा डॉ. रेणू के अनुसरण मे विद्यार्थियों ने पशुचिकित्सा संकुल का अवलोकन किया। इस क्रम में विद्यार्थियों ने राजुवास के पूर्व कुलपति माननीय प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा, संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना तथा संस्थान की पूर्व अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा से पारस्परिक विचार-विमर्श किया एवं विद्यार्थियों ने अपने भ्रमण अनुभव साझा किये।