बीकानेर, 14 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गए गांव गाढवाला में सोमवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी बकरी नस्ल सुधार परियोजना द्वारा एक दिवसीय टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना की प्रमुख अन्वेषक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि शिविर के दौरान 25 पशुपालकों को खनिज लवण बाह्य-परजीवीनाशक दवा का वितरण किया गया तथा पशुओं में टीकाकरण के महत्व को विस्तार से समझाया गया। शिविर के दौरान बकरियों में एन्टेरोटोक्सेमिया (ई.टी.) का टीकाकरण भी किया गया। शिविर का आयोजन परियोजना के सह-प्रमुख अन्वेषक डॉ. विरेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया। शिविर के आयोजन में डॉ. प्रकाश, महावीर व मोहम्मद नसीम को सहयोग रहा।
Follow Us!