बीकानेर, 15 मार्च। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत जैविक पशुधन उत्पाद तकनीक केन्द्र, राजुवास, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में “उन्नत बकरी पालन एवं प्रबंधन“ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम गाढ़वाला में मंगलवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव गाढ़वाला के 20 पशुपालक शामिल हुए। पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए जैविक पशुधन उत्पाद तकनीक केन्द्र के मुख्य अन्वेषक डॉ. विजय बिश्नोई ने किया ने कहा कि पशुपालक वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन का आर्थिक महत्व, प्रमुख रोग एवं उपचार, बकरियों का आवास प्रबंधन, टीकाकरण, कृमिनाशन, उननत पोषण एवं प्रमुख नस्लों पर विषय विशेषज्ञ डॉ. नीरज शर्मा एवं डॉ. रविरमन ने किसानों को व्याख्यान दिये तथा जैविक पशुपालन व जैविक बकरीपालन के नये आयाम से अवगत करवाया। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया।
Follow Us!