बीकानेर, 11 दिसम्बर। ग्राम गाढ़वाला के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी दल ने पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में विभिन्न इकाईयों का भ्रमण किया। डॉ. नीरज कुमार शर्मा, सहायक आचार्य, प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को संविधान पार्क, राजुवास चिकित्सालय, कुक्कुटशाला सहित संपूर्ण परिसर का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान डॉ. जयप्रकाश कच्छावा ने वेटरनरी चिकित्सालय द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं चिकित्सा सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों ने कुक्कुट शाला का भ्रमण किया तथा मुर्गियों की विभिन्न नस्लों की जानकारी ली। विद्यालय के शिक्षक अर्जुन सिंह चौहान, सुमित्रा खत्री एवं रमणलाल बिस्सा ने भ्रमण दल का नेतृत्व किया।
Follow Us!