बीकानेर 21 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं पशुपालन विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सेरकार की 100 दिन की कार्य योजना के अंतर्गत मंगलवार को गांव कालू एवं बुधवार को गांव गाढ़वाला में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निदेशक क्लिनिक डॉ. प्रवीन बिश्नोई ने बताया कि पशुचिकित्सा शिविर के माध्यम से गाय, भैंस, बकरी, ऊंट आदि रोगग्रस्त पशुओं का ईलाज किया गया। शिविर के दौरान कुल 559 पशुओं को ईलाज किया गया जिसमें से 451 पशुओं को कुपोषण एवं अन्तः परजीवियों से बचाव हेतु मिनरल मिक्सचर एवं कृमिनाशक दवा दी गई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.पी. जोशी एवं डॉ. कुलदीप चौधरी उपस्थित रहे। शिविरों के आयोजन में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के डॉ. अनिल बिश्नोई, डॉ. पी.के. पिलानियां, डॉ. संदीप धौलपुरिया, डॉ. मेहन्द्र तंवर, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अमित चौधरी, ेडॉ. सुमनिल मारवाह, एवं पशुपालन विभाग, बीकानेर के डॉ. राजेश ज्याणी डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. अशोक गहलोत व पी.जी. एवं इर्न्टस विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
Follow Us!