गाढवाला में विद्यार्थियों को बताया जैव विविधता का महत्व

बीकानेर 31 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु जैव विविधता संरक्षण केन्द्र, बीकानेर द्वारा सोमवार को गांव गाढ़वाला में जैव विविधता संरक्षण जागरूगता शिविर का आयोजन किया गया। केन्द्र के प्रभारी डॉ. मोहन लाल ने बताया कि गांव गाढ़वाला में स्कूल विद्यार्थियों को पशुजैव विविधता का महत्व, इसकी उपयोगिता और संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डॉ. नरसीराम गुर्जर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि करते हुए पशुधन विविधता का भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। राजस्थान को जैव विविधता की दृष्टि से समृद्ध माना जाता है। वर्तमान परिवेश में पशु-पक्षियों एवं पादपों की कई प्रजातियां विलुप्त हो रही है अतः इनके संरक्षण की आवश्यकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल स्कूली 92 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. नीरज कुमार शर्मा, डॉ. मिरलानी सारण, मंजु पालीवाल, मुकेश कुमार गुर्जर, यादराम खटाना आदि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।