गांव गाढवाला में रोगाणुरोधी प्रतिरोध विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन

गांव गाढवाला में रोगाणुरोधी प्रतिरोध
विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन
बीकानेर, 22 मार्च। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की भारतीय नेटवर्क फॉर फिशरी एंड एनिमल एंटीमाइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस परियोजना के अंतर्गत गांव गाढवाला में शनिवार को रोगाणुरोधी प्रतिरोध विषय पर पशुपालकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में किसानों को संबोधित करते हुए परियोजना के प्रमुख अन्वेषक डॉ. राजेश सिंगाठिया ने रोगाणुरोधी प्रतिरोध के महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। डॉ. सीताराम गुप्ता ने रोगाणुरोधी प्रतिरोध को बढ़ावा देने वाली प्रमुख आदतों के बारे में विस्तार से समझाया और पशुपालन में विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए समय पर वैक्सीनेशन कराने की आवश्यकता पर किसानों को जागरूक किया। डॉ. राम कुमार ने रोगाणुरोधी प्रतिरोध से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। इस जागरूकता शिविर में गाढवाला गांव के भागीरथ, रामरख और भीखाराम सहित 25 पशुपालक उपस्थित रहे।