बीकानेर, 30 सितम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाढ़वाला में शनिवार को वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में कौशल विकास संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल का व्यक्ति के जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि व्यक्ति को ज्ञान है और कौशल का अभाव है तो वह अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग नही कर सकता। कौशल विकास जीविकोपार्जन का अहम हिस्सा है अतः राज्य एवं केन्द्र सरकार भी युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ताराचंद, शिक्षक दिनेश चन्द्र सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
Follow Us!