बीकानेर 14 अक्टूबर। केनाइन वेलफेयर सोसाइटी, राजुवास, बीकानेर की कार्यकारी अधिकारियों की बैठक पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के मेडिसिन विभाग में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में केनाइन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अनिल आहूजा ने बताया कि श्वान पालकों हेतु रेबीज के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जाएगें तथा श्वान पालकों एवं विद्यार्थियों को श्वानों की विभिन्न प्रजातियों एवं उनके लक्षणों से अवगत करवाने के लिए डॉग शो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर केनाइन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी प्रो. ए.पी. सिंह, प्रो. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. आर.के. तंवर, डॉ. दीपिका धूड़िया, डॉ. जे.पी. कच्छावा, डॉ. साकार पालेचा, डॉ. सीताराम गुप्ता, डॉ. एल.एन. सांखला एवं नरेन्द्र व्यास उपस्थित रहे।
Follow Us!